पर्यायवाची शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


पर्यायवाची शब्द (Synonyms Words) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(161) 'स्त्री' का पर्यायवाची शब्द नहीं हैं?
(A) तरुणी
(B) प्रमदा
(C) ललाम
(D) ललना
उत्तर- (C)

(162) 'वसंत' के चार पर्याय दिये गये हैं। इनमें त्रुटिपूर्ण कौन हैं?
(A) ऋतुपति
(B) कुसुमाकर
(C) मधुमास
(D) कांतार
उत्तर- (D)

(163) 'महाश्वेता' किसकी पर्यायवाची हैं?
(A) लक्ष्मी
(B) सरस्वती
(C) पार्वती
(D) सीता
उत्तर- (B)

(164) निम्नलिखित में कौन सा शब्द 'पताका' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) निशान
(B) ध्वज
(C) झण्डा
(D) प्रस्तर
उत्तर- (D)

(165) निम्नलिखित में कौन सा शब्द 'हनुमान' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) रामभक्त
(B) पवनसुत
(C) बजरंगबली
(D) कपीश्वर
उत्तर- (A)

(166) इनमें से किस शब्द के पर्यायवाची गलत हैं?
(A) कमल -जलज, पंकज, सरोज
(B) पुष्प -कुसुम, फूल, सुमन
(C) सरस्वती -गिरा, भारती, वाणी
(D) सूर्य -दिवस, याम, वासर।
उत्तर- (D)

(167) 'चन्द्रमा' का पर्यायवाची शब्द चुनिए?
(A) निशाकर
(B) निशाचर
(C) तरणि
(D) कृशानु
उत्तर- (A)

(168) 'महादेव' का पर्यायवाची शब्द चुनिए?
(A) गरुड़ध्वज
(B) नारायण
(C) चन्द्रशेखर
(D) विश्वम्भर
उत्तर- (C)

(169) जो शब्द 'धन' का पर्यायवाची नहीं हैं उसे चुनिए?
(A) द्रव्य
(B) अजा
(C) सम्पदा
(D) दौलत
उत्तर- (B)

(170) 'कालिन्दी' का पर्यायवाची क्या हैं?
(A) सरस्वती
(B) लक्ष्मी
(C) गंगा
(D) यमुना
उत्तर- (D)

(171) 'तरणि' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) सूर्य
(B) नाम
(C) युवती
(D) नदी
उत्तर- (D)

(172) 'मीन' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) शिखी
(B) शापक
(C) विभावरी
(D) मत्स्य
उत्तर- (D)

(173) दिए हुए शब्दों में भिन्न अर्थ वाला शब्द हैं?
(A) आत्मजा
(B) नन्दिनी
(C) भार्या
(D) कन्या
उत्तर- (C)

(174) 'अनुपम' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) स्वर्गीय
(B) लौकिक
(C) पार्थिव
(D) अद्वितीय
उत्तर- (D)

(175) 'कल्पवृक्ष' का पर्यायवाची हैं?
(A) पारिजात
(B) कल्पतरु
(C) देववृक्ष
(D) ये सभी
उत्तर- (D)

(176) 'मर्कट' का पर्यायवाची हैं?
(A) पानी
(B) पुत्र
(C) बंदर
(D) मित्र
उत्तर- (C)

(177) 'जलनिधि' का पर्यायवाची हैं?
(A) सागर
(B) बादल
(C) बारिश
(D) तालाब
उत्तर- (A)

(178) 'अमृत' का पर्यायवाची हैं?
(A) पीयूष
(B) उदक
(C) अम्बु
(D) शहद
उत्तर- (A)

(179) 'मेधावी' का पर्यायवाची हैं?
(A) निष्ठावान
(B) विद्वान
(C) विचारशील
(D) प्रतिभाशाली
उत्तर- (D)

(180) 'सौदामिनी' का पर्यायवाची हैं?
(A) गंगोत्री
(B) व्यापारी
(C) दारा
(D) विद्दुत
उत्तर- (D)